उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश से तबाही देखने को मिल रही है. ताजा जानकारी में यहां के कुमाऊं के कपकोट में फंसे पांच पर्यटकों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि हाल ही में हुई बारिश से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई. इस सब में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 7,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है.
बताया जा रहा है कि अभी भी दो पर्यटक लापता चल रहे हैं, जबकि एक घायल पर्यटक का हर्षिल और एक पर्यटक का जिला अस्पताल उत्तरकाशी में इलाज चल रहा है। गुरुवार को भी पांच लोगों के शव मिले थे।
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल व अन्य स्थानों के आठ पर्यटकों का दल मोरी सांकरी की एक ट्रेकिंग एजेंसी के माध्यम से 11 अक्तूबर को हर्षिल से रवाना हुआ था। इस दल में तीन कुकिंग स्टाफ और छह पोर्टर भी शामिल थे। पोर्टर पर्यटकों का सामान छोड़कर 18 अक्तूबर को छितकुल पहुंचे थे।