Friday , December 27 2024

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इटावा

इकदिल, थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात कारणों के चलते शुक्रवार की देर रात युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बा के मोहल्ला खेड़ापति निवासी रवि पुत्र स्वर्गीय बदन सिंह शाक्य (20)वर्ष के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात को वह कोल्ड स्टोरेज से पल्लेदारी का काम करके घर वापस आकर घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब म्रतक की माँ ने देखा कि काफी देर हो गयी कमरे का दरवाजा नही खुला तो कमरे के बाहर लगा जंगला में झांकर देखा तो शव लटकता देखा। तो माँ जोर जोर से चिल्लाने लगी चिल्लाने की आवाज सुनकर घर व पडोसी भी आ गए ।दरवाजा खोलकर फंदे पर लटके रवि को उतारा और आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया ।परिजनों ने बताया वह तीन भाइयों में छोटा था और म्रतक के पिता का लगभग 2 वर्ष पूर्व म्रत्यु हो गयी थी । म्रतक की अभी शादी नही हुई थी । शनिवार को घटना की सूचना पर इकदिल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा। थानाध्यक्ष जीवाराम यादव ने बताया कि खुदकुशी के किसी कारण की अभी जानकारी नहीं हो सकी है।