Thursday , October 24 2024

योगी जी ध्यान दो- ग्राम भोगपुर का स्कूल दुबारा बनबाओ “* करहल क्षेत्र के परेशान छात्र छात्राओ ने लगाये नारे

 

मैनपुरी
करहल
बच्चो को समुचित शिक्षा प्रदान के लिये उत्तर प्रदेश सरकार हर दिन तमाम तरह की नयी नयी योजनाएं लागू कर विकास कार्यो मे लगी है लेकिन जनपद मैनपुरी के तमाम ग्रामीण क्षेत्रो मे ऐसे कई प्राथमिक बिद्यालय है, जो आज भी अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहे है

 

।उन्ही प्राथमिक विद्यालय में से *एक करहल तहसील के ग्राम भोगपुर का प्राथमिक विद्यालय भी है जहाँ ना तो स्कूल के चारो ओर कोई बाउन्ड्रीवाल है और ना ही पेयजल के लिये कोई सही इन्तजाम , जरा सी बारिश होते ही कमरो मे टपकता पानी ,जर्जर होती जा रहे विद्यालय के कमरे अपनी बदहाली की कहानी खुद व खुद बयाँ कर रहे है अव्यवस्थाओ के चलते छात्र छात्राओ की संख्या दिनो दिन घटती जा रही है प्राथमिक विद्यालय का पुनर्निर्माण ना होने से छात्र छात्राओ को दर्द खुलकर सामने आया है परेशान छात्र छात्राओ ने *” योगी जी ध्यान दो भोगपुर का स्कूल बनबाओ”* के नारे लगाकर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करहल तहसील के प्राथमिक विद्यालय ग्राम भोगपुर की ओर ध्यान खीचा है प्रधानाध्यापक ने भी समस्या निदान के लिये कई बार उच्च अधिकारियों को अबगत कराया परन्तु कोई सार्थक हल ना निकलने से छात्र छात्राऐ भी आज भी परेशान हैं बहराहल छात्र छात्राओ ने योगी जी ध्यान दो ध्यान दो ध्यान दो के नारे लगाकर करहल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भोगपुर का निर्माण कराये जाने की गुहार लगाई है प्रधानाध्यापक रविकान्त का कहना है प्राथमिक विद्यालय की इमारत जर्जर होती जा रही है इस सम्बन्ध मे कदम उठाये जाने हेतु उच्च अधिकारियों को अबगत कराया जा चुका है।