Saturday , November 23 2024

इटावा पुलिस ने 2 लाख की स्मैक सहित दो आरोपी किये गिरफ्तार

इटावा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को 22 ग्राम स्मैक (कुल अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये ) सहित गिरफ्तार किया गया

जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 बृजेश कुमार सिहं के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रंम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को 22 ग्राम स्मैक (कुल अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये ) सहित गिरफ्तार किया गया*

दिनांक 21/22.10.2021 की रात्रि को जनपद इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था । इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गश्त की जा रही थी । इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले 02 व्यक्ति नौरंगाबाद चौकी क्षेत्र के कैलाश चॉट वाली गली में स्मैक बेचने की फिराक में खडे है ।
मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुची तो 02 व्यक्ति कैलाश चॉट वाली गली में आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दिए । पुलिस टीम को देखकर उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर घेरबन्दी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 22 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ । जिसकी बाजार में कीमत लगभग 02 लाख 20 रुपय़े है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. निहाल पुत्र अफजल निवासी इस्लामिया स्कूल के पीछे थाना कोतवाली जनपद इटावा
2. जुम्मन खॉ पुत्र रहीश मुहम्मद निवासी दिबियापुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया

1. 10.80 ग्राम अवैध स्मैक (अभियुक्त निहाल के कब्जे से बरामद)
2. 11.19 ग्राम अवैध स्मैक (अभियुक्त जुम्मन के कब्जे से बरामद)