Wednesday , October 23 2024

हरदोई एक दिन की कोतवाल बनी छात्रा प्रियंका मिश्रा

 

पिहानी/ हरदोई

कोतवाल की कुर्सी पर बैठी छात्रा। पुलिसकर्मी उन्हें सेल्यूट मार रहे थे। छात्रा पूरे रौब के साथ पूछ रही थी कि तुम्हारी ड्यूटी कहां है, कितनी विवेचनाओं का निस्तारण कर दिया। यह बात आपको फिल्मी लगेगी, लेकिन महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को सुबह को कोतवाली में यही नजारा देखने को मिला। दरअसल, छात्रा प्रियंका मिश्रा निवासी मोहल्ला मिश्रा ना को पुलिस अधिकारियों ने एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी बनाया था।

महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत कोतवाली पुलिस की यह नई पहल थी। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह निर्देश पर प्रियंका मिश्रा निवासी मोहल्ला मिश्रा ना को एक दिन के लिए पिहानी कोतवाली का इंचार्ज बनाकर वह सब बातें सिखाई और बताई गई, जो दिन भर पुलिसकर्मी करते हैं। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत छात्राओं को पुलिसिंग सिखाने तथा समाज में बेहिचक रहने की शैली सिखाई गई, ताकि किसी विपत्ति के समय वह खुद को असहाय न समझें और खुलकर मुकाबला कर सकें।

रिपोर्ट
विवेक कुमार यादव
दैनिक माधव संदेश न्यूज़
तहसील सदर हरदोई