इटावा
जसवंतनगर।सैफई थाना पुलिस ने एक युवक से एक तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी कुम्हावर पुलिस चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी शनिवार सुबह 3 बजे मटियार बम्बा पुलिया के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता नजर आया पुलिस टीम ने घेराबंदी करके एक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तब तक वह भागने लगा इसी बीच उसने एक 315 बोर का तमंचा कमर से निकालकर धान के खेत में फेंक दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके युवक को गिरफ्तार कर लिया और खेत से तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
युवक ने अपना नाम धनवीर पुत्र रामकिशन निवासी मटियार थाना सैफई बताया थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।