वृंदावन। करीब एक पखवाड़े पहले अहिल्यागंज के सरंक्षित वन क्षेत्र में एक तेंदुआ का शव मिलने के मामले में पुलिस ने 3 नामजद समेत सात ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा वन अधिकारी की तहरीर पर दर्ज कराया गया है।
विगत 5 अक्टूबर को वन विभाग के अधिकारियों को अहिल्यागंजक़्क़ के सरंक्षित वन क्षेत्र में एक वन्य जीव को मारकर दफनाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से एक खेत मे खुदाई की तो करीब तीन वर्षीय तेंदुए का शव जमीन में दफन मिला। वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रथम दृष्टया विभागीय जांच में जो तथ्य सामने आये वह चोंकाने वाले थे। सम्भवत: कही से भटककर आये तेंदुए को ग्रामीणों ने भयवश मारकर दफन कर दिया। कई ग्रामीणों के मोबाइल फोन में मृत तेंदुए के फोटो भी पाये गये है। विभाग ने अब जांच पुलिस को सौंप दी है। वन अधिकारी श्याम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने वन्य जीव सरक्षंण अधिनियम 1972 की धारा 313 के तहत बाबूलाल,प्रभु व जग्गो उर्फ जगदीश समेत चार अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह