Tuesday , October 22 2024

फिरोजाबाद हरियाणा राज्य मे हुए सड़क हादसे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत होने से गांव नगला अनुप मे पसरा सन्नाटा

फिरोजाबाद हरियाणा राज्य मैं हुए सड़क हादसे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत होने से गांव नगला अनुप मैं पसरा सन्नाट
नहीं सुलगे चूल्हे गांव का माहौल गमगीन

फिरोजाबाद थाना सिरसागंज के गांव नगला अनूप में एक ही परिवार के 8 लोगों की हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ मैं शुक्रवार की भोर में हुए सड़क हादसे मैं मौत होने कीी सूचना पर गांव में सन्नाटा पसर गया स भी गांव वासियों केेे नेत्र सजल गांव का माहौल गमगीन हो गया मृतक परिवार केेे घर पर महिला और पुरुषों की भीड़ जमा हो गई चूल्हे तक नहीं सुलगे
थाना सिरसागंज के नगला अनूप निवासी शिव कुमार पुत्र गिरीश चंद मय परिवार के राजस्थान स्थित गोगामेडी मैं जाहरवीर बाबा की जांत करने के लिए गए थे वहां से जात कर वह आटिगा कार द्वारा अपने घर लौट रहे थे गाड़ी मैं परिवार के कुल 11 सदस्य सवार थे कार जैसे ही हरियाणा राज्य के जिला झज्जर क्षेत्र के बहादुरगढ़ बादली फरुखनगर के नजदीक पहुंची ही थी तभी लघुशंका के लिए शिवकुमार ने गाड़ी को रुकवाया गाड़ी रुकते ही गाड़ी में सवार आरती पत्नी उमेश चंद आंसी पुत्री उमेश चंद और चालक मोनू गाड़ी से नीचे उतर आए इसी मध्य तेज गति से आ रहे ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसने लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया देखा तो सभी ने दम तोड़ चुके थे जबकि 3 लोग गाड़ी से बाहर थे वह घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए पताल में भर्ती कराया गया है इस भीषण हादसे में मृत लोगों के नाम इस प्रकार है 58 वर्षीय शिव कुमार पुत्र गिरीश चंद 55 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी शिवकुमार मनोज उर्फ नीटू पुत्र शिव कुमार खुशबू पुत्री शिवकुमार बबलू पिता का नाम मालूम दिव्यांशी पुत्री मनोज और प्रांशु है जबकि घायलों के नाम गाड़ी चालक मोनू आरती पत्नी उमेश चंद और उसकी पुत्री आरसी है
हरियाणा राज्य में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत होने की सूचना जैसे ही नगला अनूप के बाशिंदों को मिली वैसे ही गांव में सन्नाटा पसर गया गांव की महिलाएं और पुरुष शिव कुमार के घर की तरफ दौड़ लिए सभी के नेत्र सजल हो आए थे गांव में चूल्हे तक नहीं सुलगे सभी लोग मृतकों के सब आने की प्रतीक्षा कर रहे थे