Monday , October 21 2024

इटावा में सिटी मजिस्ट्रेट की छापामार कार्रवाई के बाद किसान अल्ट्रासाउंड सीज

इटावा शहर में डेंगू एवं वायरल के प्रकोप के बीच मरीज़ों के साथ डेंगू के नाम पर निजी चिकित्सालयो, अल्ट्रासाउंड सेंटर, एक्सरे सेंटर, पैथोलॉजी लेब संचालकों द्वारा मरीज़ों के तीमारदारों के साथ इलाज के नाम पर लूट मचाने को लेकर मामले को लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद के साथ स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए शहर में आज कई अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं एक्सरे सेंटर पर छापेमार कार्यवाही करते हुए शहर के नौरंगाबाद चौराहे पर स्तिथ किसान एक्सरे सेंटर को सीज किया,

यहां जिन डॉक्टर के पेपर लगे हुए थे वह डॉक्टर साहब यहां मिले ही नही जब सिटी मजिस्ट्रेट ने उन डॉक्टर से जानकारी ली तो उन्होंने खुद बताया कि उन्हें पता ही नही कि उनके नाम से यहां सेंटर चल रहा है जिसके बाद यहां एक्सरे सेंटर को सीज कर दिया गया

साथ ही कई अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं एक्सरे सेंटर की जांच की गई अब देखना यह है कि अपर स्वास्थ्य निदेशक के कल दिए गए आदेश का पालन इटावा में स्वास्थ्य विभाग करता भी है या नही, या फिर सिर्फ आज की खानापूर्ति कर कार्यवाही बंद कर दी जाएगी,

क्योंकि अभी शहर में कई अवैध एवं वैध ऐसे निजी चिकित्सालय है जहां पर मानकों की अनदेखी कर आपदा (बीमारी) के इस समय कुछ लोग डॉक्टरी पेशे को बदनाम करते हुए डॉक्टर्स के नाम पर धंधा करते हुए मलेरिया और डेंगू के मच्छरों की तरह आम गरीब आदमी का खून चूसने में लगे हुए है

वही सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद ने छापेमार कार्यवाही के दौरान भरोसा दिलाया कि इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी