Friday , November 22 2024

26 अक्टूबर को लखनऊ में नहीं होगा किसान महापंचायत का आयोजन, संयुक्त किसान मोर्चा ने दी सूचना

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत को रद्द कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अब इस महापंचायत का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा.

किसान मोर्चा ने इस महापंचायत को रद्द करने का फैसला खेती के मौसम में खराब मौसम को देखते हुए लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा इस महापंचायत के जरिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए किया था.

किसान मोर्चा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर औऱ राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से इस्तीफे की भी मांग की है. दरअसल, एक निहंग नेता के साथ नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश चौधरी की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी.

संयुक्त किसान मोर्चा ने सिंघू बॉर्डर पर दलित किसान लखबीर सिंह की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग उठाई है. जिन्होंने लखबीर की हत्या करनने की बात कबूल भी ली है. इस हत्या के मामले में 15 अक्टूबर को कुंडली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.