इटावा रेलवे स्टेशन पर 100 फ़ीट ऊंचे तिरंगे को स्थापित करने इटावा बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया व इलाहाबाद मंडल रेलवे एडीआरएम, अजीत कुमार पहुंचे जिसके बाद विधि विधान के बाद इलेक्ट्रॉनिक बटन दबाकर 100 फ़ीट ऊंचे पोल पर 30×20 का झंडा लगाया गया।
इटावा भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा देश भर में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस तरह के कार्यक्रम चल रहे है। देश भर के जंक्शन स्टेशन पर झंडा लगाए जा रहे है जिसके चलते आज विधि विधान से झंडा लगाया गया है।
इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक पूरन मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, बीजेपी नेता विमल भदौरिया, पूर्व चैयरमैन फुरकान अहमद, प्रशांत राव चौबे, सभासद शरद वाजपेयी सहित रेलवे कर्मी मौजूद रहे।