Sunday , October 20 2024

भाजपा ब्रज क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ गौरव भारद्वाज ने की पहल , डेंगू का टेस्ट अब 500 में करना होगा

 

मथुरा /- जनपद मथुरा में बढ़ते डेंगू के प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए डेंगू की जांच अब ₹500 में करनी होगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर यह फैसला सीएमओ डॉ रचना गुप्ता द्वारा लिया गया है। और सभी पैथोलॉजी संचालकों के लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है गौरतलब है कि डेंगू के प्रकोप के चलते हाल ही में भाजपा ब्रज क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ गौरव भारद्वाज ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मुलाकात की थी और डेंगू की रोकथाम के लिए सुझाव भी दिए थे। जनपद में बढ़ते डेंगू के प्रकोप के संबंध में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से भी डॉक्टर गौरव भारद्वाज से डेंगू की वास्तविक स्थिति पर चर्चा की डेंगू की रोकथाम के लिए सुझाव भी दिए डेंगू के बढ़ते प्रकोप को गरीब जनता की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ब्रज क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक गौरव भारद्वाज ने पहल शुरू की है। ताकि लोगों को डेंगू का टेस्ट कम पैसों में हो अभी तक जनपद में अलग-अलग पैथोलॉजी में डेंगू की डेंगू की जांच ₹1000 से 1500 तक की जा रही थी अब वह ₹500 में करनी होगी शुक्रवार को भाजपा ब्रज क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ गौरव भारद्वाज ने सीएमओ से मुलाकात कर इस संबंध में पहल की है। कि डेंगू की जांच को सस्ता कराया जाए इसी के साथ साथ डॉक्टर द्वारा भारद्वाज ने डेंगू की रोकथाम के लिए सीएमओ डॉ रचना गुप्ता को भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए है। डॉ गौरव भारद्वाज भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक के अतिरिक्त सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर भी है। जो कि जनपद वासियों को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे है। डेंगू की रोकथाम के लिए भी डॉक्टर भारद्वाज ने कई प्रयास किए है। प्रशासन को भी सुझाव दिए है। कोरोना संक्रमण काल में भी क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ गौरव भारद्वाज ने ब्रज वासियों को इलाज की पूरी की पूरी सुविधा दी थी। मथुरा में डेंगू के टेस्ट कम पैसों में कराए जाने पर डेंगू के मरीजों को जरूर राहत मिलेगी।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह