Friday , October 18 2024

बिना कुछ किए भी अमीर बना जा सकता है? बस इस काम में पैसा निवेश करने की हैं देरी

किसी को भी सफलता एक दिन में नहीं मिलती। एक सफल आदमी के पीछे कई वर्षों की मेहनत होती है। उसके पीछे एक बड़ा निवेश होता है, जिसे बिना किसी रिर्टन की अपेक्षा में तब तक किया जाता है। जब तक निवेश का उद्देश्य सफल न हो जाए।

कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जो शुरुआती चरण में ही मिली एक दो असफलताओं से घबराकर कदम पीछे खींच लेते हैं और आम लोगों की तरह भीड़ का हिस्सा हो जाते हैं।

जी हां, बिना कुछ किए भी अमीर बना जा सकता है। आज कई सफल निवेशक हैं, जिन्होंने बिना कोई अन्य काम किए बस शेयर बाजार में निवेश करना जारी रखा।

बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराए नहीं और निवेश को क्रमबद्ध रखा और बाजार के उतार-चढ़ाव को भूल गए। अंत में करीब 10 से 15 या 20 साल बाद उन्हें अच्छा-खासा रिटर्न मिला। निवेश का सबसे अच्छा तरीका यही है कि वह लंबे समय के लिए हो। यही तरीका आपको अमीर बना सकता है।

आंकड़े कहते हैं कि दुनिया में 50 प्रतिशत बड़े निवेशक (दो लाख रुपये से ऊपर) दो साल में ही निवेश वापस ले लेते हैं।  इसी धारणा के कारण लोगों को इसकी काफी कम जानकारी होती है और वे निवेश शुरू करने से घबराते हैं।