Friday , October 18 2024

हरदोई सपा नेता ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए कराया छिड़काव

हरदोई

प्रदेश में डेंगू महामारी के चलते कई लोगों की जानें जा चुकी हैं इसके बचाव को लेकर सपा नेता रामज्ञान गुप्ता द्वारा हरदोई शहर के मोहल्ला पेनी पुरवा, ज्योति नगर, लालता पुरवा, महोलिया में दवा का छिड़काव कराया गया।
सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने कहा डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के चलते सरकार व हरदोई नगर पालिका द्वारा कहीं भी कोई दवा का छिड़काव या फाँगिग नहीं कराई जा रही है। जिससे लोगों की जाने जा रही हैं डेंगू एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिसके बचाव के लिए मेरे द्वारा नगर के 26 वार्डो की हर एक गली में दवा का छिड़काव कराया जाएगा किसी की भी जान डेंगू से ना जाए। अपने संसाधनों से पूरे शहर में यह अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व सांसद श्रीमती उषा वर्मा जी, पूर्व विधायिका श्रीमती राजेश्वरी देवी जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर दवा छिड़काव अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, सुधीर गुप्ता मिन्ना, सोनू गुप्ता, उमेश गुप्ता, रवि गुप्ता, अंकित सिंह, अंबुज श्रीवास्तव, मुकेश द्विवेदी, सोहनलाल कठेरिया, श्रवण कठेरिया, मंजीत राठौर, अनुज वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।