*पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर जोन के आपरेशन डर्टी वाटर अभियान में के क्रम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर नियंत्रण रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के प्रवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सहजनवा प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह मय हमराह कां0 अनिल कुमार यादव ,का0 राजू पाल , का0 विश्लेन्द्र यादव के देखभाल क्षेत्र ,तलाश वांछित /वारण्टी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/रोकथाम अबैध शराब निर्ष्कण/ विक्री में मामूर था कि जरिये मुखिबर खास सूचना मिली कि एक डी0सी0एम0 ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 HR 47 B 5188 पर अबैध शराब संतकबीर नगर की तरफ से बिहार के लिए ले जायी जा रही है तथा शहबाजगंज पुल के पास अपना स्वामी/ग्रहण के इंतजार में सुबह से खड़ी है
इस सूचना पर विश्वास कर मै उ0नि0 मय हमराहीगण के मौके पर पहुँचकर सम्बन्धित डी0सी0एम0 को घेर कर डी0सी0एम0 में बैठै दो व्यक्तियो से पुछताछ किया गया व डी0सी0एम0 की तलाशी से राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जो हरियाणा से आ रहे थे । दोनो व्यक्तियो को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया तथा फर्द लिखकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 347/2021 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर पंजीकृत कराया गया ।व उपरोक्त डी0सी0एम0 को 207 एम0बी0एक्ट में सीज किया गया ।
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्तः-*
1. मोहन लाल पुत्र बेद प्रकाश निवासी राणीया रोड़ गली खईबली थाना सिटीसिरसा जनपद सिरसा राजस्थान उम्र करीब 43 वर्ष
2. अशोक पुत्र गोपाल लाल निवासी रूलाना थाना दाता रामगढ जनपद सिकर राजस्थान उम्र करीब 21 वर्ष
*बरामदगी -*
1- 184 पेटी राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब कुल कुल 1638 लीटर कुल कीमत लगभग 742512 रूपया
2- डी0सी0एम0 रजिस्ट्रेशन नं0 HR 47 B 5188
*गिरफ्तारी का स्थान*
सहबाजगंज पुल
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय*
दिनांक 24.10.2021 समय 16.40 बजे
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. प्र0नि0 प्रदीप शर्मा
2. उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह
3. का0 विश्लेन्द्र यादव
4. का0 राजू पाल
5. का0 अनिल कुमार यादव