Sunday , October 20 2024

गोरखपुर गोरखनाथ विश्वविद्यालय मे हुआ स्वास्थ्य सम्मेलन

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर परिसर में आयोजित वृहद् स्वास्थ्य मेला के साथ आज से महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय एवं गुरू गोरक्षनाथ इन्स्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज ;ळळप्डैद्ध प्रारम्भ हो गया।विश्वविद्यालय परिसर में एलोपैथ एवं आयुर्वेद दोनों चिकित्सा सुविधा एक ही भवन में एक साथ उपलब्ध होगी। आज की वृहद् स्वास्थ्य मेला में कुल 1650 रोगियों की निःशुल्क जाँच हुई तथा उन्हें निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई।
वृहद् स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल डा0 अतुल वाजपेई जी ने कहा कि श्री गोरक्षपीठ का ‘सेवा ही साधना’ अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा का एक बड़ा केन्द्र आज से प्रारम्भ हो गया। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर ‘आरोग्यधाम’ बनेगा। एलोपैथ, आयुर्वेद, होम्योपैथ, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग सहित स्वास्थ्य चिकित्सा की सभी विधाएएक साथ एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। यह केन्द्र चिकित्सा का हब बनने जा रहा है। हम सस्ती-विश्वसनीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
संजय कुमार की रिपोर्ट