Friday , October 18 2024

Char Dham Yatra 2021: उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच शुरू हुई यात्रा, केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर

उत्तराखंड (Uttarakhand) में बर्फबारी के बीच चार धाम यात्रा  जारी है. देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने सोमवार को ये जानकारी दी. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है.

देवस्थानम बोर्ड के प्रवक्ता डॉ हरीश गौड़ ने आज यहां बताया कि रविवार शाम केदारनाथ धाम में बारिश के बाद बर्फबारी शुरू हुई। इससे धाम हेतु हेलीकाप्टर सेवा प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि हेलीपैड एवं रास्ते से बर्फ हटाई जा रही है। बेहद सर्द मौसम के बादवजूद चार धाम यात्रा जारी है।

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित हुई है और हेलीपैड से बर्फ साफ की जा रही है. इस बीच, बद्रीनाथ तीर्थ का रास्ता सुगम है. ऋषिकेश में पुलिस, चिकित्सा-स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, नगर निगम, देवस्थानम बोर्ड और यात्रा प्रशासन संगठन जैसे विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क यात्रियों की मदद कर रहे हैं.