Monday , October 21 2024

उन्नाव प्रदूषण विभाग ने जिले के 45 होटल और 10 ढाबा संचालकों को भेजा नोटिस

 

उन्नाव : होटल, ढाबा व बैंक्वेट हाल में ईटीपी (इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट)लगाने के लिए नगर पालिका ने भी नोटिस जारी कर दिया है। एनजीटी के आदेश पर हाल ही में प्रदूषण विभाग ने जिले के 45 होटल और 10 ढाबा संचालकों को नोटिस भेजा था। इसमें ध्वनि, वायु और जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे।प्रदूषण विभाग द्वारा जारी नोटिस के क्रम में नगर पालिका उन्नाव ने शहरी क्षेत्र के 22 ढाबा व होटल संचालकों को नोटिस भेजा है। नगर पालिका द्वारा भेजा गया नोटिस में ढाबा संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ठोस अपशिष्ट जैसे प्लास्टिक वेस्ट, बचे हुए खाद्य अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए नगरीय ठोस नियमावली का पालन जरूर करें। नोटिस के साथ निर्देश दिए गए हैं किसी भी तरह के कचरे को खुले स्थान पर न फेंका जाए।

इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए सभी स्थानों पर स्थापित जेनरेटर, विवाह कार्यक्रमों में प्रयेाग किए जाने वाले लाउडस्पीकर्स, वाद्य यंत्रों, पटाखों व यातायात के कारण होने वाले प्रदूषण के नियंत्रण के भी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा भूमिगत जल दोहन हेतु अनुमति पत्र लेना आवश्यक कर दिया गया। बर्तन, सब्जियां, फलों की धुलाई, किचन की धुलाई, लांड्री और सीवेज से निकलने वाले पानी का शोधन करना होगा। इसके लिए सभी को ईटीपी लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता