Wednesday , October 23 2024

मथुरा अवैध वसूली की शिकायत पर जेई को हटाया

ऊर्जा मंत्री कैंप कार्यालय पर हुई शिकायत के बाद शहरी जेई को हटा दिया गया है। एसई शहरी ने तीन जूनियर इंजीनियरों के कार्य क्षेत्र बदल दिए हैं। कार्य क्षेत्र बदलने के बाद भी इंजीनियरों को अभी कार्य मुक्त नहीं किया गया है।

पिछले दिनों कोतवाली रोड निवासी एक व्यापारी ने ऊर्जा मंत्री कैंप कार्यालय पर अवैध वसूली एवं गलत कार्रवाई की शिकायत दर्ज कराई थी। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। इधर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसई शहरी आनंद प्रकाश ने होलीगेट क्षेत्र के जेई को इस क्षेत्र से हटा दिया है। एसई शहरी ने पिछले दिनों आदेश जारी कर नवादा एवं सलेमपुर बिजलीघर के अवर अभियंता सत्येन्द्र कुमार यादव को कैंट बिजलीघर की जिम्मेदारी सौंपी है। 33केवी गोकुल, कैंट, 33केवी स्वतंत्र पोषक हॉस्पिटल लाइन का अनुरक्षण/मरम्मत कार्य भी देखेंगे। कैंट बिजलीघर पर तैनात जेई होशियार सिंह को बंगालीघाट उपकेन्द्र की जिम्मेदारी सौंपी है। बंगालीघाट पर तैनात जेई सत्येन्द्र कुमार मौर्या को नवादा बिजलीघर भेजा गया है। एक्सईएन शहरी मनीष गुप्ता के अनुसार आदेश हो गए हैं। इंजीनियरों को जल्द कार्य मुक्त कर दिया जाएगा।