Sunday , December 22 2024

संदिग्ध सबार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिछवां/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के एक तिराहे से संदिग्ध स्थिति में दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को टिर्री से गिरफ्तार कर लिया जो टिर्री को किराए पर लेकर आया था जिसे एक किशोर चला रहा था। पुलिस संदिग्ध युवक से पूछतांछ कर रही है।
बताते चलें कि रबिवार की सुवह कुरावली के मुहल्ला दिवरई निवासी दीपांन्शु पुत्र महेन्द्र सिंह उम्र15 बर्ष अपनी टिर्री को लेकर कुरावली टैम्पों स्टैण्ड पर खड़ा था तभी दस बजे के लगभग एक युवक उसके पास पहुँचा और लहरा चलने के लिए कहा तो किशोर चालक ने दो सौ रुपये किराया बताया तो वह राजी हो गया। चालक ने बताया कि जव वह लहरा पहुंचा तो वह बोला कि अब हन्नूखेड़ा चलो जब उसने मना किया तो वह जबरदस्ती करने लगा डर की बजह से वह हन्नूखेड़ा तक आ गया। हंन्नूखेंड़ा तिराहे पर आकर चालक रोने लगा रोता देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी तो युवक ने भागने का प्रयास किया पर लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछने पर उसने अपना नाम अंकुर पुत्र रामरतन निवासी नगला रामसिंह थाना जसरथपुर जिला एटा बताया। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी और समाचार लिखे जानें तक पूछतांछ कर रही है। ये जाँच का बिषय है कि आखिर वह किशोर टिर्री चालक को इधर उधर क्यों घुमा रहा था। थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी का कहना है कि युवक से पूछतांछ की जा रही है। पूछतांछ में जो भी निकल कर आयेगा उसी हिसाब से कार्यवाही की जायेगी।