Sunday , November 24 2024

UP Assembly Election 2022: दलितों को अपने पाले में करने के लिए सपा ने बनाया दलित फ्रंट

अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) करीब आ गया है. राजनीतिक दल चुनाव की रणनीति बना रहे हैं. गठबंधनों को सजाया-संवारा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में इस बार का मुकाबला बीजेपी (BJP), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party BSP) और कांग्रेस (Congress) के बीच होगा. साल 2017 के चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.

समाजवादी पार्टी ने सोशल इंजीनियरिंग करते हुए पहली बार अपनी पार्टी में दलित फ्रंट बनाया है. इसे नाम दिया गया है, ‘समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी’. इसकी कमान सौंपी गई है बसपा छोड़कर सपा में आए बलिया के मिठाई लाल भारती को.

इन्हीं वोटों पर अब सपा की नजर है. वो ‘बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी’ से इन्हीं वोटों को हासिल करने की कोशिश कर रही है. सपा ने पिछले दिनों अपनी 72 सदस्यीय नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की थी.

दरअसल चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती के रुख को देखते हुए सपा इस तरह के कदम उठा रही है. उसे लगता है कि समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी दलितों में पैठ बनाएगा.