Saturday , October 19 2024

मथुरा थानाध्यक्ष राया ने कस्बे के सर्राफा एवं व्यापारियों के साथ त्योहारों को लेकर की बैठक

 

राया /- सर्राफा एंव व्यापारियो के साथ थाना हाजा पर दिपावली पर्व को लेकर गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें सभी व्यापारियों से दीपावली पर्व को सकुशल कराने से सम्बन्धित सुझाव मांगे गये तो उनके द्वारा मुख्य रुप से निम्न सुझाव दिये गये –
(1) कटर बाजार से सर्राफा बाजार तक एंव डाक्टर राजेश वाली गली(निकट राम मन्दिर) से सुल्तानगंज पुलिया तक प्रत्येक वाहनो का प्रवेश दीपावली पर्व तक निषेध रखे जाने का अनुरोध किया है
(2) कस्बा राया में खरीददारी करने वाले के वाहनो को पार्किंग स्थल पर खड़े कराये जाने की व्यवस्था का अनुरोध किया गया है ।
उपरोक्त व्यापारियों द्वारा दिये गये सुझावो के क्रम में दिनांक 27.10.21 से दीपावली एंव उसके उपपर्व के समाप्ति तक कस्बा राया के कटर बाजार से सर्राफा बाजार तक एंव डाक्टर राजेश वाली गली(निकट राम मन्दिर) से रेतिया बाजार वाली गली से सुल्तानगंज पुलिया तक प्रत्येक वाहनो का प्रवेश निषेध रखा गया है । जिसमें सभी कस्बा वासी एंव जनमानस से अनुरोध है कि दीपावली पर्व तक उक्त आदेश के अनुपालन में स्थानीय पुलिस का सहयोग करेंगें तथा खरीददारी हेतु आने वाले ग्राहको के वाहन कस्बा राया में स्थित बस स्टैण्ड पर की गयी है, जिसके सम्बन्ध में रोडवेज बस स्टेण्ड के ए0आर0एम आगरा श्री नरेश कुमार गुप्ता जी से भी अनुरोध किया गया है। इसके अतिरिक्त कटरा फाटक पर हलवाई की दुकान के पास तथा कटरा बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने तथा रात्रि में चौकीदार नियुक्ति के लिये व्यापारियो से अनुरोध किया गया जिसमें व्यापारी वर्ग द्वारा 03 दिवस में कार्य करने का आश्वाशन दिया गया है ।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह