Friday , October 18 2024

परिणीता नागरकर को मिला इंडियाज रीजनल पीआर अवार्ड-2021

 

देश के अग्रणी डिजिटल प्लेटफार्म ‘ट्रूपल- वॉइस फॉर रिवोल्यूशन’ द्वारा आयोजित, इंडियाज रीजनल पीआर अवार्ड 2021, 40 अंडर 40 के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। जिसमें भारत की प्रमुख पीआर कंपनी PR24x7 की वाईस प्रेजिडेंट, पीआर, परिणीता नागरकर, नागपुर(महाराष्ट्र) को प्रतिष्ठित रीजनल पीआर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड बिज़नेस कैटेगरी में लीडिंग PR क्रिएटिव कैंपेन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया है।
IRPRA द्वारा इन अवार्ड्स को 8 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया था। जिनके अंतर्गत CSR में उत्कृष्टता समेत स्टार्टअप्स के लिए लीडिंग पीआर कैंपेन, क्राइसिस कम्युनिकेशन्स,
एक्सीलेंस इन लोकल ब्रांड PR कैंपेन आदि श्रेणियां शामिल थी। IRPRA के पहले संस्करण में देश के 24 से अधिक राज्यों से 360 आवेदकों के आवेदन प्राप्त हुए थे। ये पुरस्कार इन पीआर पेशेवरों द्वारा वर्षों से किए गए सराहनीय कार्यों के मूल्यांकन एवं स्वीकृति प्रदान करने के रूप में प्रस्तुत किये गए।
IRPRA 2021 के विजेताओं का चयन एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल द्वारा किया गया जिसमें प्रसिद्ध जनसंपर्क पेशेवर, विशेषज्ञ, पत्रकार, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एक्सपर्ट्स आदि शामिल थे।