Friday , October 18 2024

पीएम मोदी के सत्ता में आज पूरे हुए 20 साल, Amit Shah ने कहा-“साल 2014 से पहले जनता…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के सत्ता में 20 साल पूरे होने पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राजधानी दिल्ली में एक कॉफ्रेंस का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि साल 2014 से पहले जनता के मन में शंका थी.

अमित शाह ने कहा, ”भारत की आजादी को 75 साल हो गए हैं. जब हम आजाद हुए, हमारे देश की संविधान सभा बनी, संविधान सभा ने मल्टी पार्टी डेमोक्रेटिक सिस्टम को स्वीकार किया. बहुत सोच समझकर स्वीकार किया था जो उचित फैसला था.  मल्टी पार्टी डेमोक्रेटिक सिस्टम होना चाहिए, हर पार्टी की एक आईडियोलॉजी होनी चाहिए.”

अमित शाह ने आगे कहा, ”साल 2014 आते-आते देश में राम-राज की परिकल्पना ध्वस्त हो चुकी थी. जनता के मन में ये आशंका थी कि कहीं हमारी बहुपक्षीय लोकतांत्रिक संसदीय व्यवस्था फेल तो नहीं हो गई, लेकिन देश की जनता ने धैर्य से फैसला देते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी जी को पूर्ण बहुमत के साथ देश का शासन सौंपा.”