Thursday , October 31 2024

हरदोई पीसीएफ पर खाद के लिए घंटों लाइन में लगे कई किसानो,को नहीं मिली खाद

लग्राम पीसीएफ केंद्र पर बुधवार को डीएपी खाद के लिए सेखड़ो किसान परेशान दिखे जहां पर तमाम किसानों को सुबह 4 बजे से घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उनको खाद नहीं मिल सकी।किसानों का आरोप है की पीसीएफ कार्यालय में पीसीएफ इंचार्ज अपने कुछ चहेतों को खाद देते हैं। जब इस विषय में पीसीएम इंचार्ज से बात की तो उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी का आदेश है कि किसानों के 100 टोकेन काटे जाएं 100 टोकन कटने के बाद आए हुए किसानों के टोकन नहीं काटेंगे जिसको लेकर भारी भीड़ एकत्रित है तो वहीं किसानों का आरोप है कि सुबह 3:00 बजे से लाइन में खड़े होकर टोकेन कटने का इंतजार करते रहे ना तो टोकन कटा नई खाद मिली भूखे प्यासे किसानों ने बिस्कुट खाकर अपनी भूख मिटाई है सीधा सीधा किसानों का आरोप है कि खाद ब्लैकमेल कर रहे पीसीएफ़ इंचार्ज।।किसानों का आरोप ये भी है कि पर्ची काटकर अपने चहेतों को देते लेकिन अधिकतर किसानों का शाम तक खाद ही नहीं मिल सकी ।कई किसान तो घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे और बैरंग ही वापस हो गए।उक्त ।।