Thursday , October 31 2024

इटावा कमला शक्ति संवाद के अन्तर्गत जसवन्तनगर द्वतीय मण्डल की बैठक संपन्न हुई

कमला शक्ति संवाद के अन्तर्गत जसवन्तनगर द्वितीय मण्डल की बैठक संपन्न हु। इसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष दीपिका सिंह ने की। इसमें मुख्य अतिथि इप्शिता सिंह ने कहा स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के गांवों में 90 फीसदी शौचालयों का निर्माण हुआ है।दीपिका सिंह ने कहा उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर घर घर पहुंचा है। प्रमिला पालीवाल ने बताया स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्था की गई है। मीडिया प्रभारी ज्योति जौहरी ने कहा कि अधिक से अधिक वैक्सीन लोगों को मुफ्त दी गई है। सोनिया चक ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना में 70 फीसदी आवास महिलाओं को दिया गया है। इस बैठक में मण्डल की सभी सदस्य एवं विभिन्न वर्गों की माताएं बहनें मौजूद रहीं।