Thursday , October 31 2024

औरैया,युवा निर्वाचको के पंजीकरण में सभी अपना सहयोग प्रदान करें

*औरैया,युवा निर्वाचको के पंजीकरण में सभी अपना सहयोग प्रदान करें

*बीएलओ घर-घर सर्वे कर फार्म 6 प्राप्त करेंगे*

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
औरैया _उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहली बार बने निर्वाचको पर फोकस करते हुए छूटे निर्वाचको को पंजीकृत करने हेतु विशेष अभियान 2021 चलाया जाएगा। इसके अंतर्गग आगामी 1 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण/ सर्वे कर फॉर्म 6 प्राप्त किए जाएंगे तथा मतदाता सूची में मृत मतदाताओं का भी सत्यापन किया जाएगा। इसके अलावा 7, 13, 21 व 28 नवंबर 2021 को समस्त मतदेय स्थलों पर दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान का भी आयोजन किया जाएगा। विशेष अभियान दिवसों में राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों का भी सहयोग अपेक्षित है। विशेष अभियान दिवसों में जिला स्तरीय अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सुपरवाइजर द्वारा भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता भी देखी जाएगी। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी से अपेक्षा की गई है कि इस अभियान में युवा निर्वाचको के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान 2021 को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान किया जाए