एनटीए द्वारा जल्द ही नीट यूजी का परिणाम 2021 घोषित किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए की याचिका पर संज्ञान लेते हुए उसे नीट 2021 के नतीजे जारी करने की अनुमति दे दी है। अब जल्द ही 16 लाख विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा।
नीट का परिणाम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट nta.ac.in और नीट 2021 पोर्टल नीट.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार जो सितंबर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.
अंडरग्रेजुएट मेडिकल / डेंटल कोर्स की सभी सीटों पर प्रवेश नीट (यूजी) – 2021 के माध्यम से किया जाएगा। काउंसलिंग शेड्यूल की घोषण जल्द ही की जाएगी। 15 लाख अभ्यर्थी कर रहे परिणाम का इंतजार 15 लाख से अधिक मेडिकल उम्मीदवारों को NEET UG परिणाम का इंतजार है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in चेक करते रहें या इस अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग पर नजर बनाए रखें।