Saturday , November 23 2024

इटावा। जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में विभिन्न बाल योजनाओं पर चर्चा हुई और सक्रियता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया गया

इटावा। जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में विभिन्न बाल योजनाओं पर चर्चा हुई और सक्रियता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया गया
विकास भवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी दीनदयाल ने की जिसमें उन्होंने बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम ब्लाक व जिला स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम विभाग को कोई भी चाइल्ड लेबर न मिलने पर नाराजगी जाहिर की और जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी संत कुमार को ईंट भट्ठा होटल ढाबों फैक्ट्रियों में छापामार कार्रवाई की योजना बनाने हेतु निर्देशित किया है।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह ने बताया कि 30 बच्चों को प्रवर्तकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति बच्चा दो हजार रूपए प्रति माह की धनराशि दी जा रही है। उन्होंने फोस्टर केयर योजना के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष की परित्यक्त या जिनकी देखरेख करने वाला कोई ना हो ऐसे बच्चों को भी दो हजार रूपए प्रति माह उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी। उन्होंने दत्तक ग्रहण योजना व मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना पर भी प्रकाश डाला।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, बीएसए उमानाथ सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी यतींद्र सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य डॉ दीपक दीक्षित, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीप नारायण शुक्ला, सदस्य प्रो. डॉ शैलेंद्र शर्मा, सीओ सिटी दरवेश कुमार चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य व डॉ ज्योति वर्मा इत्यादि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।