Sunday , September 8 2024

स्वच्छता रैली को पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,तहसीलदार हरिश्चन्द्र ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य,शिक्षा व सफाईकर्मियों को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

भरथना

स्वच्छता रैली को पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,तहसीलदार हरिश्चन्द्र ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य,शिक्षा व सफाईकर्मियों को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा विकास दीप उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत मिडिल स्कूल ग्राउंड पटना में स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह, तहसीलदार भरथना हरिश्चंद्र एवं अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल द्वारा उपस्थित जन समुदाय एवं पालिका के सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और सुखा कूड़ा गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्र करने एवं संचारी रोगों से निपटने के लिए उपयोग व सुझाव बताए गए।

कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,तहसीलदार हरिश्चन्द्र व ईओ रामआसरे कमल आदि द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,स्वच्छता रैली ने नगर के मोहल्ला सब्जी मंडी,गल्ला मंडी, आजाद रोड व मिडिल स्कूल ग्राउंड में भ्रमण किया l

कार्यक्रम का संचालन पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा किया गया। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि नानू बाबा, पालिका कर्मी अरविंद रावत, साहिब खान, संतोष कुमार यादव, अमित कुमार पोरवाल, पवन कुमार,राजेंद्र कुमार, सफाई प्रभारी पूरन सिंह चौहान व राजीव सोलंकी आदि उपस्थित रहे

वही दूसरी ओर दीपावली मेला में शुक्रवार की रात को मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ एसडीएम विजय शंकर तिवारी,सीओ साधुराम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

फ़ोटो