Saturday , November 23 2024

पट्रोल-डीजल के दाम में आज दिखा ये बदलाव, यहाँ जानिए अपने महानगर का रेट

 देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) के लिए पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं.

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.34 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 115.15 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, मुंबई में डीजल अब 106.23 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में डीजल का रेट 98.07 रुपये प्रति लीटर है.

महानगरों में पट्रोल-डीजल का आज का भाव

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 109.34 98.07
मुंबई 115.15 106.23
कोलकाता 109.79 101.19
चेन्नई 106.04 102.25

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं.