Sunday , September 8 2024

बेलाताली में 11000 दीपों को एक साथ प्रकाशित कर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा सी डी ओ

बेलाताली में 11000 दीपों को एक साथ प्रकाशित कर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
सी डी ओ

पहली बार प्रकाश पर्व दीपोत्सव पर11000 दीपों से जगमगाएगा शहर का बेलताली

हरदोई
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने अवगत कराया है कि 02 नवम्बर 2021 को सायं 06.00 बजे बेलाताली ग्राम पंचायत चॉद बेहटा विकास खण्ड टड़ियावां में 11000 दीपों को एक साथ प्रकाशित कर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे सभी सम्बन्घित अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व आवंटित किये गये है। जिसमें घास कटिंग एवं गमलों की व्यवस्था जिला उद्यान अधिकारी,पेड़ो की सुव्यवस्थित कटिंग की व्यवस्था वन रेंज अधिकारी सदर, बेलाताली की मरम्मत व रंगाई पुताई की व्यवस्था ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव, झालर एवं लाईटिंग की व्यवस्था, परिसर की साज सज्जा खण्ड विकास अधिकारी टड़ियावां एवं ग्राम सचिव व प्रधान को, दीपदान हेतु स्थल का चिन्हांकन एवं सीढ़िया आदि की समुचित व्यवस्था का दायित्व जिला विकास अधिकारी/उपायुक्त मनरेगा को, दीपक एवं मोमबत्ती तथा फ्लाइंग लालटेन की व्यवस्था उपायुक्त मनरेगा, डीपीआरओ, जिला समन्वयक एमबीएम को, 11000 दीपकों की सुव्यवस्थित पैटर्न निर्धारित कर जलवाने का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला समन्वयक एनवाईके को,स्थल पर सुरूचिपूर्ण रंगोली की व्यवस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां को,मिष्ठान वितरण एवं सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था जिला विकास अधिकारी को, स्थल के बाहर साफ सफाई चूना फागिंग की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई को, कोविड हेल्प डेस्क एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी को, फायर बिग्रेड की व्यवस्था जिला अग्निशमन अधिकारी को, अतिथि को आमंत्रित करने, उन्हे रिसीव करने व स्वागत की व्यवस्था परियोजना निदेशक डीआरडीए तथा सहायक अभियन्ता डीआरडीए को, वाहन पार्किंग की व्यवस्था क्षेत्राधिकारी सदर को,तालाब के पानी को स्वच्छ बनाये जाने एवं समुचित साफ सफाई की व्यवस्था अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर को, स्थल पर शान्ति व्यवस्था नगर मजिस्ट्रेट हरदोई एवं क्षेत्राधिकारी नगर हरदोई को तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था अधिशासी अभियन्ता जल निगम को दायित्व आवंटित किये गये है।