प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
कन्नौज। छात्र छात्राओं में कला, संगीत व गायन के क्षेत्र में परिपक्वता परखने व लोकनृत्य व लोकगायन तथा परंपरागत संगीत से नई पीढ़ी को अवगत कराने के उद्देश्य से आज जिले में भारत सरकार के निर्देश के अनुपालन में कला उत्सव ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती गोमती देवी गर्ल्स इंटर कालेज में आज सम्पन्न किया गया।
कला उत्सव के अंतर्गत विभिन्न विधाओं में लोकगीत, लोक गायन व कला समेत कई प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। इन प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए श्रीमती गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती दिव्या शर्मा को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया। नोडल अधिकारी बनाई गई प्रधानाचार्या श्रीमती दिव्या शर्मा ने प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन और कुशल निर्णयन के लिए एक समिति का गठन किया। समिति में संगीत विधा के लिए एसबीएस कॉलेज के शिक्षक शरद दीक्षित तथा श्रीमती गोमती देवी गर्ल्स इंटर कालेज की शिक्षिका स्नेहलता भदौरिया तथा कला विधा के लिए के लिए सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका श्रद्धा शुक्ला तथा श्रीमती गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका मीना यादव को नोडल अधिकारी द्वारा समिति में नामित किया गया।
कार्यक्रम में जिले के श्रीमती गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज, कन्नौज, सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, कन्नौज, रानी देवी जी० ई० कालेज, के के सी इन इंटर कॉलेज कन्नौज, राजकीय अभिनव मॉडल ई० कालेज, जेपी ग० ई० कालेज, सेठ वासुदेव सहाय ई० कालेज, के एस हायर सेकेंडरी स्कूल, लाला श्याम लाल इंटर कॉलेज, श्यामलाल खंडेलवाल ई० का०, विशुनगढ़ द्वारा प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को नोडल अधिकारी श्रीमती दिव्य शर्मा द्वारा गठित निर्णायक समिति द्वारा भाग लेने वाले छात्र छात्राओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रा को चुना गया।
कार्यक्रम में संगीत विधा में लोक गीत में भारतीय शिक्षा सदन की कक्षा से की छात्रा कु० रक्षा, संगीत लोकनृत्य में कक्षा 12 की गोमती देवी गर्ल्स ई० कालेज की शिल्पी दुबे, तथा शास्त्रीय संगीत गायन में आदेश कुमार कक्षा 12 रानी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा इसी क्रम में कु० अंशिका कटियार कक्षा 12 श्रीमती गोमती देवी ग० ई० कालेज, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।