23वीं अन्तरजनपदीय कानपुर जोन हॉकी प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर पुलिस टीम पैनाल्टी शूट आउट में 5-4 से विजयी ।
महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोट्स स्टेडियम इटावा में 23वीं अन्तरजनपदीय कानपुर जोन की 03 दिवसीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इटावा श्रीमती श्रुति सिंह इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोट्स स्टेडियम में सांय 04 : 00 बजे किया गया ।
इस 23वीं अन्तरजनपदीय कानपुर जोन पुलिस हॉकी प्रतियोगिता में कानपुर जोन की सभी 09 जनपदों की टीमों द्वारा भाग लिया गया । जिसमे पहले व दुसरे दिन खेले गये मुकाबलो के आधार पर सेमीफाइनल मैच जनपद इटावा व जनपद झांसी की टीम के बीच खेला गया । जिसमे मेजबान टीम इटावा द्वारा 4-0 से विजय प्राप्त कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया । जबकि दुसरा सेमीफाइनल मैच जनपद कानपुर नगर व जनपद फतेहगढ के बीच खेला गया । जिसमे जनपद कानपुर नगर की टीम 3-0 से विजयी होकर अपना फाइनल में स्थान पक्का किया ।
प्रतियोगिता का अन्तिम व फाइनल मुकाबला जनपद इटावा व जनपद कानपुर नगर की टीमो के मध्य खेला गया । फाइनल मैच मे जिलाधिकारी इटावा श्रीमती श्रुति सिंह द्वारा सभी खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर मैच का आयोजन किया गया ।
फाइनल मैंच में जनपद कानपुर नगर की टींम पैनाल्टी शूट आउट में जनपद इटावा की टीमं से 5-4 से विजयी रही । विजयी टीम को ट्रॉफी व सभी खिलाडियो को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा इसके उपरान्त प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा,क्षेत्राधिकारी जसवंनतगर व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।