Sunday , September 8 2024

84 साल की उम्र में फिल्म ‘बागबान’ के स्क्रीन राइटर का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

फिल्म ‘बागबान’ के स्क्रीन राइटर शफीक अंसारी (Shafeeq Ansari) का आज इंतकाल हो गया. आज सुबह (3 नवंबर) मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

पिछले काफी वक्त से वह बीमार थे. उनके बेटे मोहसिन अंसारी ने पिता के निधन की दुखद खबर की पुष्टि की है. शफीक अंसारी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1974 में बतौर स्क्रीन राइटर की थी. उनके निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि मुंबई के ओशिवारा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

उन्होंने साल 2003 में फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा के साथ फिल्म ‘बागबान’ के लिए डायलॉग और स्क्रिप्ट लिखी थी. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म सुपर डुपर हिट रही थीं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सलमान खान, महिमा चौधरी समेत कई सितारे नजर आए थे.