Sunday , September 8 2024

इटावा भट्टा एसोसिएशन ने जी एस टी के विरोध में दिया ज्ञापन

इटावा केंद्र सरकार द्वारा ईंट भट्टा उद्योग पर भी जी एस टी का शिकंजा कस दिया है पहले ईंट उद्योग पर एक परसेंट जी एस टी लगता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 12 परसेंट कर दिया गया है इसके विरोध में आज जनपद के ईंट भट्ठा व्यबसाई एक जुट हुए और एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमुदेस यादव के साथ इकठ्ठे होकर बढाई गई जी एस टी के विरोध में आज कलक्ट्रेट पहुँचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा अध्यक्ष कुमुदेश यादव का कहना है कि जिस तरह से जी एस टी बढ़ाई गई है उससे आम आदमी पर बहुत बोझ बढ़ जायेगा