Saturday , November 23 2024

फॉक्सवैगन ने अपनी अपकमिंग Polo Track का टीजर किया रिलीज़, बनेगी पहली कॉम्पैक्ट फैमिली कार

जर्मन वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी आने वाली Polo Track का टीजर जारी किया है, इस कार को सबसे पहले दक्षिण अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा।

बता दें, यह नया मॉडल बाजार के लिए ऑटोमेकर की पहली कॉम्पैक्ट फैमिली कार होगी। इस कार के टीजर के साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह दक्षिण अमेरिका में करीब €1 बिलियन का निवेश करेगी।

फॉक्सवैगन का पोलो ट्रैक ऑटो प्रमुख के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जो ब्रांड के कई मॉडलों के लिए आधार भी बनाता है। हालांकि, कंपनी ने आगामी कार की कुछ खास जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है, कि इसे 2023 में लैटिन अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

फॉक्सवैगन लैटिन अमेरिका के अध्यक्ष और सीईओ पाब्लो डि सी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि “इस क्षेत्र में भविष्य के निवेश का उच्च स्तर कंपनी के लिए लैटिन अमेरिकी बाजार के महत्व को प्रदर्शित करता है। फॉक्सवैगन इंडिया ने हाल ही में भारत में पोलो और वेंटो के मैट एडिशन वेरिएंट को लॉन्च किया था। हालांकि, ये कॉस्मेटिक बदलाव इसके बाहरी हिस्से तक सीमित हैं।