Saturday , October 19 2024

मथुरा मुख्यमंत्री आगमन पर सपा छात्र सभा डी ए पी खाद की किल्लत को लेकर देगी ज्ञापन

मुख्यमंत्री आगमन पर सपा छात्र सभा डी ए पी खाद की किल्लत को लेकर देगी ज्ञापन

मथुरा। जनपद में पुन: डीएपी खाद की किल्लत किसानों को होने लगी है। कुछ दिन पूर्व शोर-शराबा होने पर शासन प्रशासन ने आनन-फानन में खाद से भरे ट्रक मंगा कर स्थिति पर कुछ हद तक नियंत्रण किया था परंतु अब फिर से डीएपी का संकट गहरा गया है। सपा छात्र सभा ने 10 नवंबर को मुख्यमंत्री के मथुरा आगमन पर उनको ज्ञापन देने का ऐलान किया है। डीएपी की कमी को लेकर समाजवादी पार्टी के छात्र सभा संगठन द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी समिति चौराहे के समीप जाम लगाया गया जिससे सोख की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात ठप्प हो गया।

संगठन के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर ने कहा कि डीएपी की कमी से किसान काफी परेशान हैं उनको घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है फिर भी खाद का कट्टा नहीं मिल रहा। समाजवादी पार्टी किसानों के हित में संघर्ष करती रहेगी।
इस दौरान मौके पर महेश शर्मा गोल्डी राजेंद्र फेरारी मोहम्मद जुनेद भारत उपाध्याय कालू ठाकुर आदिल खान शिवा ठाकुर राजू मास्टर सतीश हरदम पहलवान आदि मौजूद रहे। उधर जाम लगने की सूचना मिलते ही थाना हाईवे पुलिस मौके पर आ गई जिस ने सपा कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह