Saturday , November 23 2024

पहली बार वर्ल्ड कप की पूर्व रनरअप ब्राजील का सामना करेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम, ये होगा ख़ास

भारतीय महिला फुटबॉल टीम  पहली बार वर्ल्ड कप की पूर्व रनरअप ब्राजील का सामना करने वाली है. ब्राजील अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जिसमें भारत, वेनेजुएला और चिली की टीमें हिस्सा लेंगी.

 आज तक ब्राजील ने भारत का सामना नहीं किया है. ब्राजील की अगुवाई स्टार फुटबॉलर मार्ता वियरा डा सिल्वा करेगी जिन्हें महिला फुटबॉल की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने विज्ञप्ति में कहा, ‘यह पहला अवसर है जब भारत की सीनियर राष्ट्रीय टीम ब्राजील, चिली और वेनेजुएला का सामना करेगी.’ यह दौरा भारतीय महिला टीम की एएफसी महिला एशिया कप की तैयारियों का हिस्सा है.

भारत के खिलाफ ब्राजील का यह मुकाबला सात फुटबॉल विश्व कप में हिस्सा लेने वाली ब्राजील की 43 साल की मिडफील्डर फोर्गिमा का आखिरी मैच होगा. यह मैच 25 नवंबर को मनाउस में खेला जाएगा. ब्राजील सॉकर फेडरेशन ने मंगलवार को यह जानकारी दी.