Monday , October 21 2024

चेहरे की केयर करते वक्त अक्सर इन गलतियों की वजह से आपको हो सकती हैं बड़ी परेशानी

महिलाएं कार्य में अधिक व्यस्त रखती हैं, चाहे वो वर्किंग वुमन हो या फिर घरेलु कार्य में इतना व्यस्त रहती हैं कि उन्हें खुद के लिए समय ही नहीं मिलता

ऐसे में वो अपनी सुंदरता खो देती हैं इसी लिए आज हम आपको कुछ ज़रूरी ब्यूटी टिप्स बतायेगे जिससे आप पूरे दिन खिली-खिली  फ्रेश महसूस करेगी अगर आप खुद पर ध्यान नहीं देती हैं तो इन टिप्स के बाद आप ध्यान दे सकती हैं

क्लींजिंग

स्किन पर क्लींजिंग का ही इस्तेमाल करें इससे आपकी स्किन स्वस्थ रहती है स्किन पर साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि साबुन का पी एच (pH) स्तर अधिक होता है क्या आप जानते है स्कीन का पी एच (pH) स्तर केवल 5.5 होता है इसलिए अगर हम अधिक pH स्तर वाला साबुन प्रयोग करेंगे तो स्किन रूखी हो सकती है  एलर्जी  इन्फेक्शन का भी खतरा हो सकता है, इसलिए स्किन पर साबुन की बजाय क्लीजनिंग का इस्तेमाल करें

मॉश्चराइज़िंग

स्किन की मॉश्चराइज़ के लिए मॉश्चराइज़िंग क्रीम का प्रयोग करे इससे आपकी स्किन में नमीं बरक़रार रहेगी
ऑयली स्किन – कारागार क्रीम
मिक्स स्किन – लोशन
ड्राई स्किन – कोल्ड क्रीम
हर टाइप के स्किन के लिए ये क्रीम का ही चुनाव करें

त्वचा के लिए पोषण

* विटामिन सी से उक्त क्रीम का ही प्रयोग करे इससे आपकी स्किन स्वस्थ रहती है  स्कीन में चमक आती है  स्किन को धूल  बाकी चीजों से बचाता है ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोगकरे जिसमे विटामिन सी की मात्रा हो

* शाम के वक्त अल्फ़ा- हाइड्रोक्सी एसिड या रेटिनॉल युक्त क्रीम का ही प्रयोग करें क्योंकि इससे इस तत्व से चेहरे के मुहांसे, निशान  धब्बों हट जाते है  चेहरे में यंग लुक आएगा