राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नए कोच नियुक्त हो गए हैं. उनके सपोर्ट स्टाफ की भी जल्दी घोषणा हो सकती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) गुरुवार को टीम के सपोर्ट स्टाफ का ऐलान कर सकता है.
मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर अपने पद पर कायम रह सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को अपने अगले गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच का इंतजार है. अभी तक रवि शास्त्री के मुख्य कोच रहते भरत अरुण गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे थे और आर.
बायो बबल की थकान को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने शिकायत की थी. बीसीसीआई इसे लेकर गंभीर नजर आ रही है. बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों के इकट्ठा होने से पहले दो दिन का ब्रेक का प्रस्ताव रखा है.
आईपीएल-2021 में हिस्सा लिया और फिर टी20 विश्व कप खेला. विराट कोहली और रवि शास्त्री ने बायो बबल की थकान को लेकर अपनी बातें रखी थीं इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.