Sunday , October 20 2024

जालौन दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ समापन

जालौन दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ समापन
विजेताओं को मिले मेडल एवं पुरुस्कार देकर किया सम्मानित

 

कालपी(जालौन)
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन जनपद जालौन के द्वारा कालपी कालेज कालपी तथा ठक्कर बापा इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप २०२१का आज समापन हो गया। बताते चलें कि उक्त जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन भारत सरकार की खेलो इण्डिया योजना के तहत आयोजित की गई जिसमें अंडर 10,12,14,16,18,और20वर्ष आयू के बालक बालिकाओं की अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कुल 350खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया सोमवार को 10-12-14-वर्ग आयू के खिलाड़ियों की प्रतियोताऐं आयोजित हुईं मंगलवार को शेष अंडर 16-18और 20वर्ष के आयूके खिलाड़ियों ने अपना दम खम दिखाया।प्रत्येक इवेंट से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजाताओं को मेडल सील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
चैम्पियनशिप के आयोजक सचिव डॉ संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह आयोजन पूर्णरुप से सरकार की खेलो इण्डिया के तहत है इस प्रतियोगिता से 6बालिकाओं और 7बालकों कुल 13खिलाड़ियों का चयन होगा जिन्हें राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा जिनके चयन का मापदंड प्रथम द्वितीय से न होकर रेस के लिए निर्धारित किए गए समय इसी तरह लांग जम्प,गोला फेंक,भाला,फेंक में दूरी महत्त्व रखती है किस कैटागरी के खिलाड़ी को कितना समय य दूरी निकालनी है यह एसोशिएशन के माप दण्ड प
को पूरा करने के बाद खिलाड़ी चयनित होगा।
आज विजयी खिलाड़ियों के पुरूस्कार वितरण में वतौर मुख्य अतिथि पधारे श्री विशाल यादव ए डी एम नमामि गंगे जालौन एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी कालपी के के सिंह प्रबन्धक डॉ अरूण मैहरोत्रा पूर्व विधायक कालपी डॉ सर्वेश विद्यार्थी प्रबन्धक श्री ठक्कर बापा इण्टर कालेज ने सभी विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
विजेता बालक बालिकाओं में
स्वाती सौरभ सहित एक सैकड़ासे अधिक खिलाड़ियों को पुरुष्कृत किया गया।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ सीमा मैहरोत्रा एवं कालेज परिवार में प्राचार्या डॉ सुधा गुप्ता, डॉ मधु प्रभा तिवारी, डॉ राधा रानी, डॉ विवेक निगम डॉ सोमचंद चौहान, डॉ नीलिमा निगम डॉ नीता तिवारी, डॉ कीर्ती पुरवार, विपिन द्विवेदी,आनन्द चौधरी, डॉ पंकज द्विवेद्वी, श्याम बहादुर, मुकेश विश्वकर्मा,राधे श्याम,विजय,पंकज,के अतिरिक्त तमाम गणमान्य लोगों पत्रकार बंधुओं सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।इतने बड़े कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित लोगों ने कालेज परिवार की प्रसंशा की । सभी अतिथियों निर्णायक मंडल ,रेफरी आयोजक मंडल का डा, संतोष पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।