Friday , November 22 2024

गोतस्करी के मकसद से भारत की तरफ घुसपैठ कर रहे थे स्मग्लर, सीमा पर बीएसएफ ने रोका तो किया ये…

भारत और बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठियों को रोकने के दौरान बीएसएफ को खासा मुश्किल हालात का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही स्थिति शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से लगी बांग्लादेश की सीमा पर उभरी।

बांग्लादेश की तरफ से कुछ स्मग्लर तड़के 3 बजे गोतस्करी के मकसद से भारत की तरफ घुसपैठ करने लगे। जब तस्करों को रोका गया, तो उन्होंने जवानों पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया।

बीएसएफ ने इस घटना के बाद बयान जारी कर बताया कि तस्करों ने सीमा पर बाड़े पार करने के लिए लोहे की रॉड्स का इस्तेमाल कर सीढ़ियां बनाईं। इस दौरान जब बीएसएफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो तस्कर जवानों पर टूट पड़े।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर निकले हैं और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।