- मथुरा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बीडीसी सदस्यों ने दिया छाता बीडीओ को ज्ञापन
छाता /- शुक्रवार को आज अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के बैनर तले छाता क्षेत्र के बीडीसी मेंबरों ने मिलकर वीडियो विजय कुमार अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा छाता ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी समंदर सिंह के संरक्षण में यह ज्ञापन सौंपा गया जहां पर स्वाभिमान संघ के महामंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज हम क्षेत्र पंचायत सदस्यों को स्वाभिमान सम्मान बचाने के लिए 8 सूत्री अधिकारों के लिए संघर्षशील है। संग लगातार जिलों में ज्ञापन दे रहा है। किंतु अभी तक कोई भी सकारात्मक आश्वासन सरकार से नहीं मिला है। आज के दिन 75 जिलों में सभी ब्लॉकों पर बीडीसी मेंबर शांतिपूर्ण तरीके से स्वाभिमान बचाओ आंदोलन कर रहे हैं वही बीडीसी मेंबर ने कहा कि हमारी 8 सूत्रीय मांगों में हमें प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए का काम चाहिए शस्त्र लाइसेंस पेंशन जब भी हम किसी मीटिंग में आते है। तो ₹500 का मानदेय आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम आगे भी प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे वीडियो विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज छाता क्षेत्र के सभी बीडीसी मेंबरों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। जिसे वह शासन तक पहुंचाएंगे इस दौरान चंचल भगत सिंह जमशेद प्रेमचंद शकील पूरन मूलचंद नारायण देशराज सिंह गोविंद राम राजकुमारी सिब्बो पिंकी अरविंद लक्ष्मण आदि बीडीसी मेंबर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट /-प्रताप सिंह