Monday , October 21 2024

मथुरा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अक्षय नवमी पर्व पर विभिन्‍न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन”*

मथुरा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अक्षय नवमी पर्व पर विभिन्‍न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन”*

मथुरा – आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा विवेक संगल जी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा के निर्देशन में आज दिनाँक 12.11.2021 को अक्षय नवमी पर्व पर विभिन्‍न विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आज मथुरा जनपद में अक्षय नवमी के विशेष महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर पराविधिक स्वयंसेवकगण द्वारा जनपद में देश के विभिन्न राज्यों, शहरों से आये यात्रीगण, जनपद के स्थानीय नागरिकों, परिक्रमार्थियों को विधिक रूप से जागरूक किये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत वृंदावन कुम्भ स्थल, हुनर हाट, केसी घाट, चीर घाट, सुदामा कुटी, बृज नगर, तपेश्वर मंदिर, शनिदेव मंदिर, गोविंद नगर, जी.आई.सी. कॉलेज चौराहा, रंगेश्वर मंदिर, डेम्पियर नगर, म्यूजियम, कंकाली मंदिर, भूतेश्वर, बी.एस.ए.कॉलेज, लक्ष्मी टॉकीज, क्वालिटी चौराहा, वृंदावन व मथुरा के अन्य परिक्रमा मार्गों, चौराहों पर उपस्थित परिक्रमार्थियों के विशाल जन समुदाय को विधिक विषयों से सम्बंधित व महिलाओं के अधिकारों से संबंधित पम्प्लेट्स वितरित कर राष्ट्रीय, राज्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यों व सेवाओं के संबंध में जागरूक किया गया।

सूचना विभाग के माध्यम से दो एल.ई.डी. वैन द्वारा वृंदावन कुम्भ स्थल पर आयोजित हुनर हाट में आने वाले जनमानस, परिक्रमार्थियों को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा के कार्यों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

पराविधिक स्वयंसेवकगण, श्रीजी बाबा कॉलेज ऑफ लॉ छाता, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, विकास खंड अधिकारी आदि के माध्यम से जनपद के रेलवे जंक्शन, भूतेश्वर रेलवे स्टेशन, जिला कारागार, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर डोर टू डोर अभियान चलाया गया तथा विधिक जानकारी हेतु पम्पलेट्स का वितरण किया गया। महिलाओं के कानूनी अधिकारों से संबंधित पोस्टर रेलवे जंक्शन, बस स्टैंड, पेट्रोल पंपों व सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए गए व आम जनमानस में वितरित किए गए।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह