Sunday , October 20 2024

भोपाल – सागर में ज्ञानोदय विद्यालय ने मनाया स्काउट गाइड स्थापना दिवस

सागर में ज्ञानोदय विद्यालय ने मनाया स्काउट गाइड स्थापना दिवस

रक्तदान कर मनाया भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस
स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

तिली क्षेत्र स्थित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय की गाइड कंपनी द्वारा संस्था प्राचार्य श्री अशोक कुमार असाटी एवं मैसेंजर ऑफ पीस स्टेट कोऑर्डिनेटर श्रीमती शालिनी जैन के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया।इस अवसर पर अलग अलग दिन विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया। जिसमें 7 नवंबर को गाइड प्रभारी शालिनी जैन के द्वारा रक्तदान कर रक्तदान-महादान का संदेश दिया गया।
8नवंबर को स्काउटिंग का इतिहास विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें प्रथम स्थान मौसम अहिरवार ,द्वितीय स्थान अर्पिता अहिरवार और तृतीय स्थान प्रतीक्षा अहिरवार ने प्राप्त किया।9 नवंबर को लार्ड बेडेन पावेल की जीवन यात्रा पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें निधि अहिरवार प्रथम, निशा अहिरवार द्वितीय तथा संजना विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रही।10 नवंबर को संभागीय उपायुक्त कार्यालय सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों और छात्रों को स्थापना दिवस के स्टीकर लगाए।11 नवंबर को विद्यालय में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें ऋतु अहिरवार प्रथम,नैंसी अहिरवार द्वितीय एवं मुस्कान अहिरवार तृतीय स्थान पर रही।और अंतिम गतिविधि में गाइड कंपनी के द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के संदेश के साथ विद्यालय परिसर की सफाई की गई।इन सभी गतिविधियों में रानी लक्ष्मी बाई कंपनी की गाइड्स के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में श्री महेश सोनी,मनीष भाईजी,शिवचरण अहिरवार,महेंद्र लोधी,सुरेंद्र विश्वकर्मा,उषा रोहित,प्रतिभा भट्ट,भारती परोचे,एकता तिवारी,अर्चना मौर्य,अभिलाषा अग्रवाल,श्रद्धांजलि उपाध्याय,संजीव जैन, देवेंद्र पटेल,अवधेश चतुर्वेदी,जितेंद्र जैन,शिवकुमार साकेत,स्मिता जैन,गीता कुशवाह,प्रीति अहिरवार का विशेष सहयोग रहा।