Monday , November 25 2024

कुदरत ने क्रूर मजाक के साथ सरकार की राहत सामग्री भी ऊंट के मुँह में जीरा- गोपाल यादव

इटावा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के हवाई दौरे को कोरा हवाई बताया व सभी मदद के दावों को भी हवा हवाई बताया। उन्होंने कहा कि, कल बाढ़ पीड़ितों को बांटी जाने वाली राहत सामग्री में चकरनगर को 70 व बढ़पुरा को 50 पैकेट ही बांटे गये कुल 120 पैकेट बांटे गये। जब कि उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाके के हालात बेहद ही खराब है पिछले एक सप्ताह से इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है। लोग भूंखे है जानवर मर रहे है तेजी से संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। लोग मुसीबत में है ग्रामीणों के अनुसार लंच पैकेट बाँटने व राहत सामग्री बाँटने में भेदभाव हुआ है । इस क्षेत्र में केवल भाजपा समर्थित लोगो की सूची बनाई गई है। और उन्हें ही राहत सामग्री प्रदान की गई है। दुर्भावना वश उन लोगो की मदद की गई जिनके घर भी नही डूबे थे लेकिन उनकी मदद की गई और जो वास्तविक मदद के हकदार थे वे मदद से वंचित रह गये। एक दिन पहले तहसीलदार कई गांव के 10-10 लोगो को राहत सामग्री लेने के लिये कह कर आये थे लेकिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बदलने की सूचना उन्हें नही मिली वे सभी अपने साधनों से दूर दूर से आकर दिन भर भूंखे प्यासे इंतजार करते अपने घर लौट गये। इसलिये मैं कहना चाहता हूं कि जनता के साथ कुदरत ने तो मजाक किया ही है लेकिन सरकार राहत सामग्री बाँटने के नाम पर उनके साथ मजाक बिल्कुल भी न करे। यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा। चकरनगर क्षेत्र के कई गाँव बाढ़ प्रभावित है जहां तक इस समय पहुंचना पहुंचना मुश्किल है समाजवादी पार्टी अपनी तरफ से पीड़ितों को लंच पैकेट बाँट रही है और सबकी हर संभव मदद भी कर रही है। यदि हकीकत ही देखनी है तो कोई भी व्यक्ति या मीडियाकर्मी स्वयं वहाँ जाकर बाढ़ की विभीषिका का बीभत्स नजारा व राहत कार्य देख सकता