Saturday , October 19 2024

रसोई में मौजूद इन चीजों की मदद से आप भी घर में बना सकते हैं हेयर रिमूवल क्रीम

चहरे की खूबसूरती से आपकी पर्सनैलिटी और निखार देखने को मिलता हैं। हर लड़की की चाहत होती हैं कि उनका चेहरा दमकता रहे और इसके लिए वे चहरे पर आए दाग-धब्बों सहित अनचाहे बालों से भी छुटकारा पाना चाहती हैं।

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू हेयर रिमूवल स्क्रब लेकर आए हैं जो घर पर ही तैयार किए जा सकते हैं और अनचाहे बालों को हटाने में मददगार साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इन स्क्रब के बारे में।

जौ और नींबू के रस का स्क्रब

– इसके प्रयोग से दोबारा बालों की ग्रोथ काफी जल्दी नहीं होती है।
– इसे बनाने के लिए आपको तीन चम्मच जौ पाउडर, दो चम्मच नींबू का रस और तीन चम्मच दूध की आवश्यकता होगी।
– एक कटोरे में सभी इंग्रेडिएंट्स को एक दूसरे के अंदर मिक्स कर लें।
– फिर अपने चेहरे पर लगा लें।
– इसे 15 मिनट तक सूखने दें।
– अब अपने हाथों को थोड़ा थोड़ा गीला करें और उससे स्क्रब उतारने की कोशिश करें। साथ में ही बाल भी उतरना शुरू हो जायेंगे।

हल्दी, दूध और चने के पाउडर से बनाएं हेयर रिमूवल स्क्रब

– इसके लिए एक चम्मच हल्दी, दो चम्मच काबुली चने का पाउडर और थोड़ा सा गर्म दूध ले लें।
– काबूली चने के पाउडर को हल्दी में मिला कर दूध एड करती जाएं और एक पेस्ट बना लें।
– इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद उतार लें।