Sunday , October 20 2024

औरैया,उपखंड अधिकारी के नेत्रत्व मेँ बिधुत केम्प का किया आयोजन

औरैया,उपखंड अधिकारी के नेत्रत्व मेँ बिधुत केम्प का किया आयोजन

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया-उपखंड अधिकारी आईसी तिवारी व जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह ने फतेहपुर करमपुर में विद्युत कैंप का आयोजन किया।साथ ही ताले पुर में 15 नवंबर को महा कैंप लगाए जाने की अपील की है।
उपखंड अधिकारी भगोतीपुर ईश्वरचंद्र तिवारी व जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह ने फतेहपुर (करमपुर) में विद्युत कैंप लगा कर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना में ओटीएस पंजीकरण करवाने की दी जानकारी।
साथ ही एक मुस्त समाधान योजना में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर इस योजना का लाभ लें ।ताकि सभी उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना में अधिभार में छूटमिल सके। साथ ही उपखंड अधिकारी आईसी तिवारी व अवर अभियंता आनेपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तालेपुर में महाकेम्प 15 नवंबर को लगाया जाएगा।
तालेपुर के आस पास के लोग महा कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर एक मुस्त समाधान योजना का लाभ लें। इस योजना में 2 किलो वाट भार तक के उपभोक्ता 6 मासिक किस्तों में भी बिल जमा कर सकते हैं। कैंप में12 ओटीएस पंजीकरण करवाए गए। साथ ही त्रुटिपूर्ण बिलों को मौके पर सही किया गया ।
इस अवसर पर आनेपुर अवर अभियंता जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह,टीजी टू अनुज पाठक, कंप्यूटर आपरेटर राहुल तिवारी, मीटर रीडर विवेक मिश्रा, अजय मिश्रा, नीलेश तिवारी, अभिषेक सेंगर, बंटू लाइन मेन, पवन गुप्ता,सलिल पांडेय, सुरजीत कुमार, छत्रपाल सिंह, ऋषि मीटर सुपर वाइजर व अन्य स्टाप मौजूद रहा।