Saturday , November 23 2024

इटावा – हाई कोर्ट ने दिए जनपद के 23 ईंट भट्टो को बंद करने के आदेश*

हाई कोर्ट ने दिए इटावा के 23 ईंट भट्टो को बंद करने के आदेश*

बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश समेत इटावा के 23 ईंट भट्ठों को बंद करने के आदेश माननीय जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी क्षेत्र अधिकारी सहित फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दिए

*इटावा में बंद होने वाले ईंट भट्ठों को तहसील वाइज बांटा गया है*

*सबसे पहले इटावा सदर तहसील में कुल 12 बंद होने वाले ईट भट्टे की सूची इस प्रकार है*

*(1) बाबा ईंट उद्योग लालपुरा बसरेहर इटावा*

*(2) जय श्री बाबा ईट उद्योग मानिकपुर मोर इटावा*

*(3 )गुरु कृपा ईट उद्योग ग्राम पृथ्वीपुर इटावा*

*(4 )मैसेज सरस्वती ईट उद्योग राजौरा पृथ्वीपुर इटावा*

*(5)भगवती ईंट उद्योग अड्डा हरौली पृथ्वीपुर रोड इटावा*

*( 6 )वैशाली ईट उद्योग( पूर्व नाम मोहित दुबे ईट उद्योग) नगलागौर इटावा*

*(7 )श्री कैला देवी ईट उद्योग ग्राम रायपुरा इटावा*

*( 8 )हरि ओम ईट उद्योग मानिकपुर विशु इटावा*

*(9 )मंसाराम ब्रिक फील्ड (पूर्व नाम रोहित ब्रिक फील्ड) मानिकपुर विशु इटावा*

*( 10 )न्यू बाबा शिव ईंट उद्योग मानिकपुर विशु इटावा*

*( 1) शिव शक्ति इट भट्टा अड्डा निहाल इटावा*

*( 12 )वर्मा ब्रिक फील्ड सुंदरपुर रोड इटावा*

*तहसील भरथना*

*(1)बांके बिहारी ईट उद्योग समहो भरथना*

*(2)बाबा अमरनाथ ईट भट्टा ग्राम कोठी बकेवर*

*(3)शिव शक्ति उद्योग ग्राम उदयपुर कला पोस्ट करमपुर भरथना*

*(4 )पारस ईट उद्योग सुंदरपुर भरथना रोड इटावा*

*(5)राम प्रकाश दुबे ईंट निर्माता ग्राम मंडोली लखना इटावा*

*तहसील जसवंतनगर*

*(1)एसएस ईट उद्योग ग्राम दुदा जसवंतनगर*

*(2)कृष्णा ईट भट्टा ग्राम यादव नगर जसवंत नगर इटावा*

*(3)श्याम ब्रिक फील्ड पूर्व नाम राधेश्याम यादव ग्राम व पोस्ट केस्ट जसवंतनगर*

*तहसील चकरनगर*

*(1))जय काली मां ईट उद्योग ग्राम गंगदासपुर पोस्ट महेवा*

*(2)जय बजरंग ईट उद्योग ग्राम सब्दलपुर चकरनगर*

*(3)गुरु कृपा ब्रिक फील्ड ग्राम ईश्वरी पुर पोस्ट पृथ्वीपुर चकरनगर इटावा*
दिए गए ईट भट्टों पर इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा पूर्ण रुप से बंद करने के आदेश दिए गए हैं
*अब देखना यह है इटावा का प्रशासन निम्नलिखित ईट भट्टा पर क्या कार्रवाई करता है*